हिंदी ई-पुस्तकों के कुछ उपयोगी लिंक्स

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2011

ई-बुक्स 

हिन्दीकुंज ई पुस्तकें - http://www.hindiebook.co.cc/

रचनाकार ब्लॉग - http://rachanakar.blogspot.com/2007/02/hindi-sahitya-e-book.html

हिंदी समय की वेबसाईट - http://www.hindisamay.com/Download%20Sec/E%20book%20index.htm

भारतीय साहित्य-संग्रह - http://pustak.org/bs/home.php?category=34

हिंदी विज्ञान/साहित्य पुस्तकें - http://ehindi.hbcse.tifr.res.in/imp_links/imp%20web%20sites#anchor-17

हिंदी ई बुक्स - http://sites.google.com/site/hindiebooks/

'हिंदी की प्रसिद्ध रचनाएँ' ब्लॉग - http://rachana.pundir.in/2008/09/blog-post_18.html

अपनी हिंदी डॉट कॉम - http://www.apnihindi.com/

पुस्तक महल प्रकाशन की वेबसाईट - http://www.pustakmahal.com/

यूनीकार्न बुक्स - http://www.unicornbooks.in/books/titles/religion-philosophy/z,,a,1d,USD,0,a/index.html

केन्द्रीय हिंदी संस्थान - http://www.hindisansthan.org/hi/publication/publications.htm

हिंदी के प्रकाशन http://pustak.org/bs/home.php?category=&author=p

READ MORE - हिंदी ई-पुस्तकों के कुछ उपयोगी लिंक्स

ये ब्लॉग क्यों?

बुधवार, 29 दिसंबर 2010

मुझे हिंदी ब्लॉग पढ़ते-पढ़ते लगभग तीन साल हो गए हैं, अपना खुद का ब्लॉग बनाए हुए दो साल और नियमित रूप से लेखन लगभग डेढ़ साल. इस बीच मैंने एक-एक करके कई ब्लॉग संकलकों को ठप्प होते देखा. ब्लॉगवाणी से मेरा परिचय मेरे द्वारा ब्लॉग बनाने से पूर्व का है. तब मुझे इसका लिंक साईब्लॉग से मिला था, और इस ब्लॉग के बारे में मैंने हिन्दुस्तान अखबार में रवीश जी के कालम के द्वारा जाना था. तब मुझे संकलकों का महत्त्व नहीं पता था. लेकिन जब अपना खुद का ब्लॉग बनाया तो लोगों ने ब्लॉगवाणी के माध्यम से ही मेरे ब्लॉग के बारे में जाना और मैंने और ब्लॉगों के बारे में.

जो लोग बहुत पहले से ब्लॉग लिख रहे हैं, उनके बारे में तो नहीं कह सकती, पर अपने खुद के अनुभव से बता सकती हूँ कि नए हिन्दी ब्लॉग लेखकों के लिए संकलकों का बहुत महत्त्व है. अफ़सोस कि चिट्ठाजगत और ब्लॉगवाणी के फिर से चलने के कोई संकेत नज़र नहीं आ रहे हैं.

खैर, हम इस बात का शुक्र मना सकते हैं कि हमें तो बहुत लोग जानने लगे हैं. और हम भी अब कई ब्लॉगों से परिचित हो चुके हैं. पर फिर भी नए लेखकों के जानने के लिए बहुत कुछ है और भले ही हिंदी ब्लॉग कम हैं, पर अब इनकी भी अच्छी-खासी संख्या हो चली है. इतने बड़े भण्डार से अपनी पसंद की चीज़ छाँटना टेढ़ी खीर है, पर फिर भी मैंने कोशिश की है कुछ अपनी पसंद के ब्लॉगों को वर्गीकृत करके एक स्थान पर रखने की.

इस ब्लॉग को बनाने में मुझे लगभग एक हफ्ता लग गया. फोर कॉलम का टेम्पलेट ढूँढा, बहुत से ब्लॉग, वेबसाईट आदि पर गयी, उनको अलग-अलग विषयों के अंतर्गत वर्गीकृत किया और सबसे अधिक समय लगा इसे फॉर्मेट करने में... बेचारी मैं :(

इस पूरे उपक्रम में मुझे सबसे अधिक लाभ यह हुआ कि बहुत से ऐसे ब्लॉग पता चले, जिनके बारे में मैं नहीं जानती थी, कुछ के बारे  में सुन रखा था, पर कभी पढ़ा नहीं था. मैंने इस बीच बहुत से ब्लॉगों अनुसरण करना भी शुरू कर दिया है.

यहाँ कई विषयों को समेटने की कोशिश की है, पर फिर भी काफी कमियाँ बाकी हैं, जिन्हें दूर करने की कोशिश करती रहूँगी. आपलोगों से भी सुझाव अपेक्षित हैं. इसे मैं समय-समय पर अपडेट करती रहूँगी.

यहाँ आपको हो सकता है कि कुछ ब्लॉग्स की कमी दिखे तो मैं ये कहना चाहूँगी कि वे आपको 'हिन्दी ब्लॉगजगत' नाम के ब्लॉग पर मिल जायेंगे. वहाँ भी अच्छा संकलन है. मैंने उसका लिंक सबसे ऊपर के बार में दे रखा है. 'ब्लॉग्स इन मीडिया', 'चिट्ठाचर्चा' और डॉ. अमर कुमार की वेबसाईट का भी लिंक वहीं है. उनकी वेबसाईट ब्लॉग वाले विजेट में डिटेक्ट नहीं हो रही थी, इसलिए उसे भी वहीं ऊपर चिपका दिया. रचना जी ने नारी ब्लॉग की सदस्याओं के ब्लॉगों को लेकर एक संकलन तैयार किया है " हिन्दी में ब्लॉग लिखती नारी...", जिसका लिंक दाहिनी ओर सबसे ऊपर के विजेट में दिया गया है.

ये ब्लॉग अब लगभग पूरा हो गया है, पर इसे मैं नए साल में प्रकाशित करूँगी. आप सभी को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ...

आपकी "मुक्ति" आराधना

नोट: ऊपर लगा नए साल का इलस्ट्रेशन बाद  में हटा लिया जाएगा, जिससे स्लो कनेक्शन में भी ब्लॉग खुलने में परेशानी ना हो.

नोट: ऊपर के लिंक में कुछ संशोधन करके मैंने राज भाटिया जी द्वारा बनाये  गये  संकलन "ब्लॉग परिवार" का लिंक भी दे दिया है.
READ MORE - ये ब्लॉग क्यों?

 
 
 

जिन्हें मैं पढ़ती हूँ

मुद्दे की बातें

साहित्यानुरागी

मेरी सिफारिश

गीत-संगीत-रेडियो

बच्चा पार्टी